आगरालीक्स…आगरा में जी20 मेहमानों के स्वागत में लगे कीमती गमलों को उनके जाते ही उठा ले गए लोग.
आगरा में जी20 डेलीगेशन के स्वागत के लिए वीवीआईपी रूप में सैकड़ों की संख्या में गमले लगाए गए. इसमें आई लव आगरा प्वाइंट पर कीमती पौधों के गमले लगाए गए थे, जिनकी सुरक्षा के लिए चार गार्ड भी लगाए गए लेकिन जी20 डेलीगेशन के जाते ही यहां लगे ये कीमती पौधों के गमले चोरी हो गए. जानकारी पर सुरक्षा गार्डों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में गमले लगाने वाली फर्म के मालिक ने थाना ताजगंज में तहरीर भी दी है.

बताया जाता है कि आई लव आगरा प्वाइंट पर कई कीमती पौधों के गमले लगे थे जिनकी कीमत 600 से 1500 रुपये तक की है. आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से मैसर्स प्रोगार्ड सिक्योरिटीज द्वारा हजारों कीमत पौधों के गमलों से आई लव आगरा प्वाइंट को और अधिक सजाया व संवारा गया था. इन कीमती गमलों की सुरक्षा के लिए चार गार्ड भी रखे गए. लेकिन 13 फरवरी को जी20 डेलीगेशन के रवाना होते ही मौका पाकर राह चलते व आसपास रहने वाले लोगों ने गमलों को चोरी कर लिया. आज इसकी जानकारी हुई तो फर्म की ओर से पहले थाना ताजगंज में शिकायत दर्ज कराई गई. बताया जाता है कि आसपास के घरों व दुकानों के बाहर से कई गमले बरामद भी किए गए हैं.