आगरालीक्स…आगरा में बेकरी के अंदर ब्लास्ट. ब्रेड बना रहे थे कर्मचारी, तभी हुआ तेज धमाका. बुरी तरह से झुलसे कर्मचारी बाहर निकलकर भागे..वीडियो के साथ पूरी खबर पढ़ें
आगरा के थाना हरीपर्वत अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में मेडले बेकर्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. आज दोपहर एक बजे करीब बेकरी के अंदर ब्लास्ट होने से 14 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए हैं. ब्लास्ट 12 फीट लंबे, 6 फीट चौड़े और 10 फीट ऊंचे एक बड़े ओवन में हुआ. धमाका इतना तेज था कि इसकी चपेट में इसकी चपेट में आकर झुलसे सभी कर्मचारी जली हालत में बेकरी से बाहर सड़क की ओर निकले. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जिस ओवर में ब्लास्ट हुआ है वो एलपीजी गैस और बिजली दोनों से चलता है. हादसे की बज हाई प्रेशर बताया गया है. जिस समय सभी कर्मचारी यहां काम कर रहे थे तभी यह धमाका हुआ. चीखते हुए कर्मचारी जली हुई हालत में बेकरी से बाहर की तरफ भागे. हादसे के समय बेकरी मैनेजर जितेंद्र भी थे. सूचना पर कर्मचारियों के परिजन भी यहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह समझाकर सभी को शांत कराया.
घायलों के नाम
ललित, विकेश, सोनू, नारद, छोटे, जागेश्वर, रामवीर, विवेक, कृष्ण, शिवम, सुशांत, प्रमोद, अवनीश, आकाश