Agra News : Fake information of gambling in Bharatpur House Colony, Agra #agra
आगरालीक्स….आगरा की पॉश कॉलोनी के कारोबारी ने पुलिस को किया फोन, कहा कोठी में हाई प्रोफाइल परिवार जुआ खेल रहे हैं। पुलिस पहुंच गई, जांच में सामने आया कि एक कोठी के बाहर गाड़ियां खड़ी थी, इससे कॉलोनी में आने और जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। पुलिस ने सड़क पर खड़ी हटवा दी।

दीपावली पर बड़े स्तर पर लोग घरों में ताश खेलते हैं, परिवार के लोगों के साथ ही दोस्त भी बाजी लगाते हैं। सोमवार रात को दीपावली पर थाना हरीपर्वत क्षेत्र की पॉश कॉलोनी भरतपुर हाउस से एक कारोबारी ने पुलिस को फोन किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि कॉलोनी में हाई प्रोफाइल परिवार के लोग जुआ खेल रहे हैं।
सड़क पर खड़ी थी लग्जरी कई गाड़ियां
पुलिस भरतपुर हाउस कॉलोनी में पहुंच गई। यहां लग्जरी गाड़ी खड़ी हुई थी, इससे सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा था। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार का मीडिया से कहना है कि कॉलोनी में सड़क पर गाड़ियां खड़ी थी, इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी, जुआ खेलने का कोई मामला नहीं मिला, गाड़ियों को रोड से हटवा दिया गया।
सांकेतिक फोटो