Agra News: Family created a ruckus after the death of the woman in the hospital…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एक अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत. गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा. हॉस्पिटल पर लगाया लापरवाही का आरोप
आगरा में शुक्रवार को धनौली स्थित एक अस्प्ताल में महिला मरीज की उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने महिला की मौत के लिए अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर शांत किया. इस मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई हे.

ये है पूरा मामला
मामला धनौली स्थित आदर्श हॉस्पिटल का है. बीते 26 सितंबर को रामबाबू ने अपनी पत्नी 35 वर्षीय मंजू को यहां भर्ती कराया था. मंजू को बुखार था. यहां उसे बुखार और खून की कमी होने का हवाला देकर भर्ती कर लियाग या. चार दिन तक मंजू का इलाज चला लेकिन आज उसकी तबियत बिगड़ गई. इस पर परिजनों ने रामबाबू को जांच कराने के लिए भेज दिया. रामबाबू के अनुसार वह अस्पताल से तीन किमी. दूर पहुंचा ही था कि तभी उनके पास वापस लौटने के लिए अस्पताल से फोन आया. जब वह अस्पताल लौटा तो वहां मंजू मृत अवस्था में मिली. यह देखकर रामबाबू के होश उड़ गए और उसने अपने कई परिजनों को यहां बुला लिया. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस बीच सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया.