Agra News: Farewell ceremony held at Central Agra Public School, Agra…#agranews
आगरालीक्स…सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल में हुई फेयरवेल सेरेमनी. सीनियर्स के लिए डांस, गेम्स और रैंप वॉक किया तो टीचर्स ने गाया विदाई गीत
सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इसके अलावा अपने सीनियर्स के लिए खेल व रैंप वॉक भी किया. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एमजी शर्मा द्वारा बच्चों की परीक्षा को लेकर उत्साह बढ़ाया गया और उन्हें बोर्ड परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया गया.

प्रधानाचार्य हरिओम त्रिवेदी, अकेडमिक हेड अनुराधा शर्मा, धर्मेन्द्र यादव, मानवेन्द्र वर्मा व सभी टीचर्स ने 12वीं के छात्रों के लिए विदाई गीत गाया. कार्यक्रम में मिस्टर केप्स अंशुल गौर और मिस केप्स आकांक्षा यादव को चुना गया. स्टाट आफ द इवनिंग स्नेहा जैन व रनरअप अभय सिंह रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन एमसी शर्मा, सेक्रेटरी अनिकेत शर्मा, प्रबंधक उषा शर्मा, जूही शर्मा, रिचा शर्मा, केप्स किंडर गार्डन इंचार्ज नंदिनी गुप्ता उपस्थित रहे.