Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra news: Fasting in Navratri, what to do during worship, what not to do, know what is the result of doing Havan
आगरालीक्स… नवरात्र में माता रानी की कृपा बरसती है। नवरात्र व्रत पूजा आराधना, हवन इत्यादि करने से किस किस प्रकार का लाभ होता है तो आज इसकी जानकारी।
माता रानी को प्रिय है लाल रंग


श्री गुरु ज्योतिष संस्थान, गुरु रत्न भंडार के ज्योतिषाचार्य पंडित हृदयरंजन शर्मा बताते हैं कि लाल रंग माँ को सर्वोपरी है । इसलिए माँ को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग के वस्तुओं का उपयोग करे जैसे की माँ का वस्त्र, आसन, फूल इत्यादि।
सुबह और शाम दीपक प्रज्जवलित करें आरती और भजन करे । संभव हो तो वहीं बैठकर माँ का पाठ , सप्तसती और दुर्गा चालीसा पढ़े।
💥नवरात्र में ब्रह्मचर्य का पालन करें
🌷नवरात्र में लहशुन प्याज का उपयोग वर्जित करे
🔥सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक उपयोग में लाये
🌺दिन में कतई न सोये
🏵साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे
नवरात्र में व्रत रखने वाले को जमीन पर सोना चाहिए।
🌸नवरात्र के अन्तिम दिन कुवारी कन्याओ को घर बुलाकर भोजन अवश्य कराए। नव कन्याओं को नव दुर्गा रूप मान कर पुजन करे और आवभगत करे
🍁नवरात्र के दिनों मे हर एक व्यक्ति खासकर व्रतधारी को क्रोध, मोह, लोभ आदि दुष्प्रवृत्तियों का त्याग करना चाहिए।
🌻अष्टमी-नवमीं पर विधि विधान से कंजक पूजन करें और उनसे आशीर्वाद जरूर लें।
🌟नवरात्रे के आखिरी दिन पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से माँ की विदाई यानि की विसर्जन कर दे ।
💥नवरात्र व्रत के दौरान क्या नहीं करें
🌷दाढ़ी-मूंछ, बाल और नहीं कटवाने चाहिए
🔥अखंड ज्योति जलाने वालों को नौ दिनों तक अपना घर खाली नहीं छोड़ना चाहिए
🏵पूजा के दौरान किसी भी तरह के बेल्ट, चप्पल-जूते या फिर चमड़े की बनी चीजें नहीं पहननी चाहिए
काला रंग का कपड़ा वर्जित करे क्योंकि यह रंग शुभ नहीं माना जाता है
🌺मॉस, मछली , उत्त्जेक पदार्थ जैसे शराब ,गुटखा और सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए
🌸 किसी का दिल दुखाना , झूट बोलने से बचे
🍁नौ दिन तक व्रत रखने वाले को अश्थियों (मुर्दो) शव के पास नहीं जाना चाहिए।
दुर्गा आराधना के लिए किस चीज से हवन करने से क्या फल
🍁जायफल से हवन करने से
कीर्ति की प्राप्ति होती है।
🍁किशमिश से कार्य की सिद्धि होती है।
🍁आंवले से सुख और केले से आभूषण
की प्राप्ति होती है।
🍁गेहूं से होम करने से
लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
🍁खीर से परिवार-वृद्धि, चंपा के पुष्पों से धन और सुख
की प्राप्ति होती है।
🍁आंवले से कीर्ति और केले से पुत्रप्राप्ति होती है।
*🍁कमल से राज सम्मान
*🍁किशमिश से सुख और
संपत्ति की प्राप्ति होती है।
*🍁खांड, घी, नारियल, शहद, जौ, तिल तथा फलों से होम
करने से मनवांछित वस्तु की प्राप्ति होती है