आगरालीक्स…आगरा में शर्मनाक मामला. पिता का दोस्त छह महीने से 14 साल की लड़की से कर रहा था दुष्कर्म. गर्भवती होने पर खुला मामला
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक 14 साल की लड़की के साथ उसके पिता का दोस्त दुष्कर्म कर रहा था. यही नहीं परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे डरा रहा था. किशोरी के गर्भवती होने पर इस शर्मनाक वारदात की जानकारी परिजनों को हुई. उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.
किशोरी के पिता ने बताया कि वह मजूदरी करता है. उसके साथ ही गांव का महिपाल मजदूरी करता है. दोनों में दोस्ती थी और घर पर आना—जाना था. आरोप है कि पिछले छह महीने से महिपाल उसकी 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. किशोरी इसका विरोध करती थी लेकिन आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता था. जब उसकी बेटी गर्भवती हुई तो परिवार के लोगों को आरोपी की इस करतूत का पता चला. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. मुकदमा दर्ज किया है.