Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra News: Female inspector suspended, case registered against those who beat her…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में इंस्पेक्टर पति, महिला इंंस्पेक्टर के साथ कमरे में था. चुपचाप पहुंची पत्नी और दोनों को पकड़कर जमकर पीटा. महिला इंस्पेक्टर सस्पेंड, पीटने वालों पर भी मुकदमा
आगरा के एक थाने में महिला इंस्पेक्टर शनिवार को अपने सरकारी आवास पर थी। उसके साथ एक अन्य जनपद में तैनात इंस्पेक्टर थे। इंस्पेक्टर की पत्नी अपने भाई, बेटे और तीन चार लोगों को साथ लेकर महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर पहुंची। महिला इंस्पेक्टर के आवास में पहुंचने के साथ ही हंगामा शुरू कर दिया।
महिला इंस्पेक्टर को पीटते हुए बाहर लेकर आए
महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंचते ही इंस्पेक्टर की पत्नी ने गाली गलौज कर दी और महिला इंस्पेक्टर को पीटते हुए बाहर ले आई। अपने पति इंस्पेक्टर की भी पिटाई लगा दी, उसके कपड़े फाड़ दिए। हंगामा होने पर सरकारी आवास में रह रहे पुलिस कर्मी भी बाहर निकल आए। सूचना पर पहले एसीपी सदर सुकन्या शर्मा पहुंची और फिर बाद में डीसीपी सिटी सूरज राय भी पहुंच गए.
वीडियो हो रहा वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में इंस्पेक्टर की पत्नी महिला इंस्पेक्टर और अपने पति इंस्पेक्टर से गाली गलौज कर रही है, चरित्र पर सवाल उठा रही है।
घर से झूठ बोलकर गया था इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर की पत्नी ने जमकर गाली गलौज की. कहा कि उसके पति ने झूठ बोला. तबादला कराने के लिए प्रयागराज जाने की बात की लेकिन यहां आ गया. उस पर पहले से ही शक था. इसलिए वह अपने परिजनों को लेकर यहां पहुंच गई और दोनों को पकड़ लिया. उसने बताया कि उसका पति मुजफ्फरनगर में तैनात थे और अभी विजिलेंस में स्थानांतरण हुआ था. एक महीने से मेडिकल अवकाश पर हैं. घर से कहकर निकलते थे कि तबादला बदलवाने जा रहे हैं. कई दिनों से घर पर संपर्क नहीं कर रहे थे. शक होने पर वह अपने भाई, भतीजे, भाभी और बेटे के साथ आगरा महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंची. बाहर पति की गाड़ी खड़ी थी. वो अपना घर बर्बाद होने से बचा रही है.
पिटती रही महिला इंस्पेक्टर, पुलिसकर्मी बनाते रहे वीडियो
महिला इंस्पेक्टर जिस समय पिट रहे थे, तभी कुछ पुलिसकर्मियों ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. इससे डीसीपी सूजर कुमार राय भी गुस्से में हैं. उन्होंने थाने पहुंचकर सीधे पूछा कि कौन—कौन पुलिस वाला वीडियो बना रहा था. बीच बचाव क्यों नहीं किया. उसे चिन्हित किया जाएगा. वहीं पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड ने कहा कि किसी को कानून को हाथ में लेने का अधिकर नहीं है. महिला इंस्पेक्टर से किसी को शिकायत थी तो अधिकारियों से करनी चाहिए थी. इस तरह मारपीट करना गलत है.
महिला इंस्पेक्टर सस्पेंड, पीटने वालों पर भी मुकदमा
इस मामले में महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं मारपीट करने वाली इंस्पेक्टर की पत्नी, साला और सरहज को पकड़ा गया है. उउनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बेटा नाबालिग है उसे सुपुर्दगी में दिया जाएगा. वहीं फरार दो लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया हे. महिला इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.