Agra News: Information given about RH negative and RH positive in AOGS workshop…#agranews
आगरालीक्स…पेरेंट्स के आरएच नेगेटिव होने और बच्चे का आरएच पॉजिटिव होने पर बच्चे और मां पर क्या होगा असर, एओजीएस कार्यशाला में दी जानकारी…
आगरा के होटल होलीडे इन में आज एओजीएस की कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें अध्यक्ष डा सविता त्यागी ने बताया कि किस प्रकार मां एवं पिता का ब्लड ग्रुप अगर आरएच नेगेटिव एवम पॉजिटिव हो, एवं बच्चे का ब्लड ग्रुप आरएच पॉजिटिव हो तो एंटी डी देना जरूरी है. अगर एंटी डी नहीं दी तो महिला की भविष्य वाली गर्भावस्था में बच्चे को पेट से पीलिया हो सकता है और कई समय बच्चे की मृत्यु पेट के अंदर भी होने की संभावना हो सकती है. इसके लिए समय से जांच कराना अति आवश्यक है.
इस अवसर पर डा अलका सारस्वत, डा सरोज सिंह ने भी इसके बारे में सदस्यों से जानकारी साझा की. पहले सेशन की चेयरपर्सन डॉ अनुपम त्यागी और डॉ गरिमा त्रिवेदी तथा दूसरे सेशन की चेयरपर्सन डॉ संतोष सिंहल तथा डॉ अंजली बोहरा रहीं. इस अवसर पर डा सुधा बंसल , डा रत्ना शर्मा , डा आरती शर्मा आदि उपस्थित रहे.