आगरालीक्स…आगरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम के प्रवर्तन दल और दुकानदारों के बीच मारपीट, आक्रोशित दुकानदार बाजार बंद कर धरने पर बैठै..
आगरा के तोता का ताल पर में नाले के अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के प्रवर्तन दल से दुकानदारों से जमकर विवाद हो गया. आरोप है कि टीम ने दुकानदारों की पिटाई लगा दी जिससे बाजार में आक्रोश फैल गया और बाजार बंद कर दुकानदार धरने पर बैठ गए. मारपीट में चार दुकानदार घायल हुए हैं.
नगर निगम की ओर से इस समय जगह—जगह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. तोता का ताल पर एक नाले का निर्माण कराया जा रहा है. मंगलवार को नाले का निर्माण करने वाले ठेकेदार प्रशांत पालीवार और एई सोमेश ने नगर निगम के प्रवर्तन दल को बुला लिया. आरोप है कि प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण हटाने के दौरान नाली के पीछे दुकानों के अंदर तक तोड़फोड़ शुरू कर दी, जब दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की जाने लगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें चार दुकानदार घायल भी हुए हैं.
मारपीट के विरोध में बाजार में आक्रोश फैल गया और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर हंगामा करना शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए. उन्होंने प्रवर्तन दल के खिलाफ नारेबाजी करना शुंरू कर दी. सूचना पर भाजपा पार्षद शरद चौहान भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने प्रवर्तन दल की कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि नाले के बारे में पहले से सबकुछ तय हो चुका था तो फिर तोड़फोड़ की क्या आवश्यकता थी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इधर हंगामा बढ़ने पर नगर निगम की टीम मौके से चली गई.