Agra News: Fine of Rs 20 lakh on four companies working in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में काम कर रही चार कंपनियों पर 20 लाख का जुर्माना. नगर निगम ने कार्य में लापरवाही पर की कार्रवाई. ठेकेदारों में मचा हड़कंप
निर्धारित अवधि में तालाबों के सौंदर्यीकरण का काम पूरा न करने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्थाओं पर बीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर आयुक्त की कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर निगम द्वारा नगरीय सीमा में आने वाले कुल पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इनमें से तीन तालाबों क्रमषः ताजगंज तोरा के गाटा संख्या -56 के अंतरगत अमृत सरोबर का विकास कार्य, जोन -3 ताजगंज कलाल खेरिया के गाटा संख्या -16 स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण और कलाल खेरिया के ही गाटा संख्या 203 एवं 02 में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य अमृत योजना 2.0 के अंतरग कराया जा रहा है। इनके अलावा सेवला जाट स्थित गाटा संख्या -37 में तालाब का सौंदर्यीकरण, हरीपर्वत जोन के कक्ष संख्या -49 राहुल नगर बोदला स्थित खसरा संख्या 644 में तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य 15 वें वित्त आयोग के अंतरगत किया जा रहा है। इनमें केवल सेवला जाट स्थित तालाब का कार्य ही पूर्ण किया जा सका है।
अवशेष चार तालाबों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य जुलाई माह में पूर्ण किया जाना था । परन्तु फर्मों के द्वारा निर्धारित समयावधि तक मात्र सत्तर प्रतिशत तक ही कार्य पूर्ण किया है। कार्य स्थल पर काम भी अत्यंत धीमी गति से होता पाये जाने पर नगरायुक्त ने चारों फर्मों पर पांच- पांच लाख रुपये का अर्थदंड आरोपित करते हुए कार्य को
षीघ्रातिषीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये हैं।
नगरायुक्त ने किया था निरीक्षण
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने विगत दिनों स्वयं तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए किये जा रहे कार्य की समीक्षा कर राहुल नगर बोदला स्थित तालाब पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य को देखा था। कार्य की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदारों को कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये थे इसके बावजूद फर्मों द्वारा नगरायुक्त की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया।