आगरालीक्स….. आगरा के एक और बड़े बिल्डर पर मुकदमा दर्ज, पैसे लेकर फ्लैट बुक कराने के बाद किसी और को बेचने का आरोप। पुलिस जांच में जुटी।
अपर्णा पंचशील सेक्अर 16 बी निवासी बबीता पाहूजा ने डीसीपी सिटी से शिकायत की थी, इसमें आरोप लगाए हैं जुलाई 2011 में गायत्री मनहर गार्डन शास्त्रीपुरम में फ्लैट नंबर 131 बुक कराया, फ्लैट की कीमत 17.10 लाख बताई गई थी और पांच से छह साल में कब्जा दिया जाना था। फ्लैट बुक कराने के लिए 9.40 लाख रुपये दिए गए, लेकिन निर्धारित समय पर फ्लैट नहीं मिला। कब्जा न देने पर आगे की किश्त नहीं दी, कंपनी के निदेशकों से बात करने पर उन्होंने नोटबंदी रेरा का हवाला दिया और कहा कि जल्द फ्लैट का कब्जा मिल जाएगा लेकिन बाद में पता चला कि फ्लैट किसी और को बेच दिया गया है।
गायत्री डेवलपवेल के निदेशक हरिओम दीक्षित पर मुकदमा
इस मामले में गायत्री डेवलपवेल प्राइवेट लिमिटेड के जीएम निदेशक हरिओम दीक्षित और राधारानी इन्फ्रा एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकगणों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना हरीपर्वत पुलिस का कहना है कि साक्ष्य संकलन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।