Agra News : FIR lodge for traffic Jam due to Bhandara in Agra #agra
आगरालीक्स …सतर्क हो जाएं, आगरा में सड़क पर भंडारा करने से लगे जाम पर मुकदमा, बिना अनुमति के कराया जा रहा था भंडारा।
आगरा में हाथी घाट के पास न्यू आगरा के रहने वाले तरुण बंसल और विकास गोयल द्वारा रविवार को सड़क पर टेंट लगाकर भंडारा कराया जा रहा था, इससे जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई, भंडारा कराने के लिए अनुमति के बारे में पूछा, उनके पास कोई अनुमति नहीं थी।
इस मामले में चैकी इंचार्ज मनोज कुमार ने तरुण बंसल और विकास गोयल पर बिना अनुमति भंडारा करने से जाम लगने पर मुकदमा दर्ज किया है।