Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
BJP Announce Former Mayor of Agra Naveen Jain for Raj Sabha Candidate, Naveen Jain political carrier #agra
आगरालीक्स …आगरा के पूर्व मेयर, कारोबारी नवीन जैन लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए फतेहपुर सीकरी और फिरोजाबाद से तैयारी में जुटे थे, भाजपा ने राज्यसभा प्रत्याशी बना दिया। पार्षद से शुरू की राजनीति।
आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए थे, फतेहपुर सीकरी और फिरोजाबाद में उनके होर्डिंग में लगने लगे थे। इसी बीच भाजपा ने अपने राज्यसभा प्रत्याशियों की घोषिणा की, अल्पसंख्यक कोटे से नवीन जैन को राज्यसभा प्रत्याशी बनाकर जातीगत समीरण भी साध दिए।
1989 में बने थे पार्षद
नवीन जैन ने राजनैतिक सफर 1989 में शुरू किया और पार्षद बने, इसके बाद डिप्टी मेयर बने, 2017 में भाजपा से मेयर बनने के साथ ही आल इडिया मेयर काउंसिल के अध्यक्ष बने। पार्टी में भी कई पद संभाले, ब्रज क्षेत्र के साथ ही प्रदेश में सहकोषाध्यक्ष रहे।
पूर्व मेयर के समर्थकों में खुशी
राज्यसभा का प्रत्याशी बनाए जाने से पूर्व मेयर नवीन जैन के समर्थकों में खुशी की लहर है। ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाया।