आगरालीक्स….. आगरा में बच्चों के भूख बढ़ाने, खून बढ़ाने और मल्टी विटामिन के सिरप चीनी, बूरा, रिफाइंड और नमक से तैयार किए जा रहे थे। फैक्ट्री के संचालक अरेस्ट, मुकदमा, ड्रग डिपार्टमेंट में फव्वारा में मारा छापा।
आगरा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया के नगला चुचैना में देव इंटरप्राइजेज के नाम से बीचपुरी, एत्मादपुर निवासी मनीष गुप्ता द्वारा चलाई जा रही फैक्ट्री में छापा मारा था। फैक्ट्री में कई कंपनियों के नाम से सिरप तैयार किए जा रहे थे, तबेले के बगल मे चल रही फैक्ट्री में गंदगी थी। जांच में सामने आया कि सिरप तैयार करने के लिए चीनी, बूरा, रिफाइंड और नमक का इस्तेमाल किया जा रहा था।
संचालक पर दर्ज किया गया मुकदमा
इस मामले में थाना सिकंदरा में सब इंस्पेक्टर राहुल कटियार ने संचालक मनीष गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में धारा 272, 273, 274, 420, 467, 468 और 471 लगाई गई है। मनीष गुप्ता को अरेस्ट कर लिया गया है। मनीष गुप्ता ने एफएसडीए से देव इंटरप्राइजेज का दवाओं के निर्माण का लाइसेंस लिया था यह लाइसेंस 2027 तक वैध है। टीम ने 14 सिरप के सैंपल लिए हैं।
ये दवाएं की गईं जब्त
एसएस टैंक (लिक्विड मिक्स करने के लिए)
सेमी आटोमेटिक फिलिंग मशीन (सीरप भरने के लिए)
कैप सीलिंग मशीन एवं सेमलिव ds सीरप, 200 एमएल के पांच गत्ते (प्रति गत्ता में 72 प्रति)
ग्लूकोसिन पाउडर, 100 ग्राम के गत्ते में 150 पीस
प्रोटीन पाउडर 200 ग्राम (100 प्रति) दो गत्ते में
कुलोजाइम सीरप 200 एमएल के पांच गत्ते (प्रति गत्ते में 72 पीस)
लिवसिन सीरप 200 एमएल पांच गत्ते (प्रति गत्ते में 72 पीस)
आइरोमैक्स XT 200 एमएल सीरप दो गत्ता (प्रति गत्ते में 72 पीस)
एच लाइकोगोल्ड सीरप 200 एमएल तीन गत्ता (प्रति गत्ते में 72 पीस) और दो गत्ता (प्रति गत्ता 60 पीस)
बुलोटोन XT 200 एमएल सीरप 5 गत्ता (प्रति गत्ते में 72 पीस)
जेड-जाइम 200 एमएल सीरप 1 गत्ता (72 पीस)
हेरी जाइम 200 एमएल सीरप 2 गत्ता (प्रति गत्ता 90 पीस)
साइप्रोडाइन सीरप 200 एमएल 6 गत्ता (प्रति गत्ता 72 पीस)
हेरीफाल सीरप 200 एमएल 1 गत्ता (72 पीस)
सैमजाइम सीरप व v वाइटल सीरप
ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने फव्वारा में मारा छापा
ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुवार को फव्वारा दवा बाजार में छापा मारा। टीम को दवाओं के अवैध कारोबारी की सूचना मिली थी, दो थोक दवा विक्रेताओं के यहां टीम जांच में जुटी है।