आगरालीक्स ….आगरा में आधी रात को कपड़े के गोदाम में लगी आग में बच्चों सहित पूरा परिवार फंस गया, चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए। आग की लपटें और धुआं के बीच से परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
ताज रॉयल अपार्टमेंट फतेहाबाद रोड के रहने वाले आनंद माहेश्वरी का आनंद टेक्सटाइल के नाम से कपड़े का कारोबार है। रावतपाड़ा स्थित मानपाड़ा में उनका गोदाम और उसी मकान में पहली मंजिल पर संजीव कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं।
आधी रात में लगी आग
बुधवार आधी रात एक बजे गोदाम से धुआं उठने पर संजीव कुमार ने शोर मचा दिया। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं, पूरा परिवार आग की लपटों के बीच घिर गया। धुआं भर जाने से सीढ़ी से परिवार नीचे नहीं आ सका। स्थानीय लोग भी आ गए लेकिन आग की लपटें तेज हो चुकी थी।
परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला, सकरी गली होने से नहीं पहुंच सकी दमकल की गाड़ी
पुराने शहर में सकरी गलियां हैं, इसके चलते मकान तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। पानी के पाइप को गली से होकर घर तक पहुंचाया गया। आग पर काबू पाने के साथ ही परिवार को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।