Agra News : Heat waves alert in Agra for next four days #agra
आगरालीक्स…. आगरा में चार दिन के लिए लू का अलर्ट जारी, बुजुर्ग, बच्चे और मरीजों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह।
आगरा में सुबह से ही गर्मी है, तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में धूप और तेज हो जाएगी, तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
45 डिग्री पर बना रहेगा पारा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में चार दिन तक पारा 45 डिग्री पर बना रहेगा, इसके साथ ही लू भी चलेंगी। 22 मई तक अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि धूप और लू में मरीज, बुजुर्ग और बच्चे बाहर ना निकलें, सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक धूप में निकलने से बचें।
आईएमडी का पूर्वानुमान
17-May 28.0 45.0 Heat Wave
18-May 28.0 45.0 Heat Wave
19-May 28.0 45.0 Heat Wave
20-May 28.0 45.0 Heat Wave
21-May 28.0 44.0 Mainly Clear sky
22-May 28.0 44.0 Mainly Clear sky