आगरालीक्स…आगरा में प्लास्टिक ब्रश की फैक्ट्री में लगी आग. आसपास रहने वाले लोगों में मची अफरातफरी, घरों से निकल आए बाहर…
आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित टेढ़ी बगिया में रविवार दोपहर को एक प्लास्टिक ब्रश बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के पास मोहल्ला है. आग को देख मोहल्ले में अफरातफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए. सूचनापर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. काफी मुश्किलों से आग पर काबू पाया गया है.
फैक्ट्री में भरे थे प्लास्टिक के ब्रश
टेढ़ी बगिया में संचालित मित्तल कॉर्पोरेशन नाम से प्लास्टिक ब्रश बनाने की फैक्ट्री नेहरू नगर में रहनेवाले विनोद मित्तल की है. आज दोपहर को जब आग लगी तो फैक्ट्री में प्लास्टिक के ब्रश भरे हुए थे जिसके बाद आग ने भयानक रूप ले लिया. आग की उठती लपटों को देख कर्मचारी तुरंत बाहर भाग निकले. इधर बाहर जब लोगों को पता लगा तो उन्होंने फैक्ट्री से उठती आग की लपटों को देखा तो उनके भी होश उड़ गए. सूचना पर इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग को बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.