Agra News: Fired from job for not wearing Santa Claus hat in Agra’s shopping mall. Case filed..#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शॉपिंग मॉल में सेंटा क्लॉज की टोपी न पहनने पर नौकरी से निकाला. मैनेजर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आगरा के राजपुर चुंगी क्षेत्र स्थित वी बाजार शॉपिंग मॉल के कर्मचारी को नौकरी से इस वजह से निकाल दिया गया क्योंकि उसने सेंटा क्लॉज की टोपी पहनने से इनकार कर दिया. यही नहीं उसकी सेलरी भी नहीं दी. मामले की जानकारी पर हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा और प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया और मैनेजर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये है मामला
दिगनेर का रहने वाला अमित तोमर ने बताया कि तीन महीने से वह शॉपिंग मॉल में नौकरी कर रहा है.उसने कहा कि 23 दिसंबर को जब वह नौकरी पर गया तो सभी स्टाफ को सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनने के लिए कहा गया. मैनेजर से सेंटा क्लॉज की टोपी पहनकर फोटो खिंचवाकर भेजने के लिए कहा जिस पर वह तैयार हो गया. फोटो खिंचवाने के बाद उसने टोपी उतार दी तभी सर्वर रूप से मैनेजर ने बुलाया और कहा कि सेंटा की टोपी पहनकर बैठना होगा.
इस पर अमित ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया और कहा कि वह हिंदू है और इसलिए वह यह टोपी नहीं पहन सकता. आरोप है कि इस पर स्थानीय मैनेजर ने उन्हें नौकरी से भी बहस हो गई जिसके बाद दोनों ने उसे नौकरी से निकाल दिया और इस महीने की सैलरी भी नहीं दी. आज इसकी जानकारी पर योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर कार्यकर्ताओं के साथ यहां पहुंच गए. शोरूम पर हंगामा किया गया जिसके बाद थाना सदर पुलिस पहुंची और सभी को समझाकर शांत कराया. पुलिस ने इस मामले में वी बाजार के मैनेजर सहित तीन के खिलाफ अभद्रता और नौकरी से निकालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है.