Agra News : First FIR in Crypto currency fraud registered in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में क्रिप्टोकरेंसी से मोटा मुनाफा कमाने में व्यापारी के डूबे 20 लाख रुपये, क्रिस्टोरेंसी का पहला मुकदमा दर्ज। आरोपी विदेश भागे।
आगरा के न्यू आगरा के रहने वाले व्यापारी जय प्रताप सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाए हैं कि कोयल करेंसी से छह महीने में एक रुपये के 150 रुपये प्रति करेंसी होने का दावा कर रवि पंचाल, सुभाष जेवरिया और देवेंद्र पंचाल ने 20 लाख रुपये ले लिए गए। क्रिप्टोकरेंसी से कोई मुनाफा नहीं हुआ, उनके रुपये भी वापस नहीं किए गए।
विदेश भाग गए दो आरोपी
रवि पंचाल, सुभाष जेवरिया और देवेंद्र पंचाल पर मुकदमा दर्ज कराया है, इसमें से देवेंद्र और रवि विदेश भाग गए हैं। जबकि इनमें से एक आरोपी सुभाष को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया।