आगरालीक्स ..बदल रहा है शहर, आगरा की पहली वर्टिकल मल्टीलेवल पार्किंग बनी, 63 कार हो सकेंगी खड़ी, कहां बनी है यह पार्किंग और कहां बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग जानें।
आगरा के संजय प्लेस में आईसीआईसीआई बैंक के सामने 4 करोड़ से नगर निगम द्वारा वर्टिकल मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी है, पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए ट्रायल शुरू किया गया है। यह ट्रायल 15 दिन तक चलेगा, जिससे ट्रायल में कोई कमी सामने आने पर उसे ठीक किया जा सके।
खड़े हो सकेंगे 63 वाहन
आगरा की पहली वर्टिकल मल्टीलेवल पार्किंग में एक बार में 63 वाहन खड़े हो सकेंगे। पार्किंग का शुल्क अभी निर्धारित नहीं किया गया है, ट्रायल के बाद पार्किंग का शुल्क भी निर्धारित किया जाएगा।
संजय प्लेस में दो और पार्किंग बनेंगी
अभी नगर निगम द्वारा संजय प्लेस में दो और वर्टिकल पार्किंग बनाई जाएंगी, जिससे संजय प्लेस में वाहन खड़े करने में कोई समस्या न आए। इसके बाद शहर में कई और पार्किंग भी विकसित की जानी है।