Agra News: Five accused arrested for stealing lakhs of rupees in the godown…#agranews
आगरालीक्स…सामने होता था पैसे का लेन—देन. अलमारी में रखे जाते थे पैसे..सबकुछ निगाह में भर रखा था उसने और फिर अपने दोस्त के साथ कर दिया ये काम
आगरा के थाना ताजगंज में 25 जुलाई को कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में हुई लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गोदाम में चोरी दो महीने पहले काम छोड़ने वाले आरोपी शिवम ने अपने दोस्तों के साथ की थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को अरेस्ट किया है. इनके पास से 2 लाख 30 हजार 200 रुपये और एक मोबाइल बरामद किया है. यह मोबाइल भी उन्होंने चोरी के पैसों से खरीदा था.
ये पकड़े गए आरोपी
शिवम शर्मा उर्फ फरारी निवासी विक्टर एस्टेट थाना ताजगंज
विकास उर्फ कालू
ब्रजेश राठौर
दीपक राठौर उर्फ दीपू
सचिन राठौर
पुलिस पूछताछ में शिवम ने बताया कि वह धर्मेंद्र बंसल के गोदाम में दो से तीन महीने पहले लेबर का काम करता था. उसके सामने ही पैसे का लेनदेन होता था और माल का सारा पैसा अलमारी में बंद कर रख दिया जाता था. इसे देखकर उसकी नीयत में खोट आ गया और उसने नौकरी छोड़ने के दो महीने बाद गोदाम में चोरी करने की योजना बनाई. इसके लिए उसने अपने चारों दोस्तों को साथ लिया और चुपके से गोदाम में घुसकर 5 लाख 25 हजार रुपये चोरी कर लिए. चोरी के ये पैसे सभी ने आपस में बांट लिए.
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि चोरी की इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. 26 जुलाई को ताजगंज के नगला कली रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि आरोपी खुशहाल गार्डन के पास खाली पड़े मैदान में बैठे हैं. इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों को रअेस्ट कर लिया.