Agra News: Five-day Diwali festival was full of gifts for the Transport Corporation in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में परिवहन निगम के लिए सौंगातों से भरा रहा पंच दिवसीय दीपावली पर्व. 10 दिन में विशेष अभियान से पाया करीब 10 करोड़ रुपये का राजस्व
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में पड़ा पंचदिवसीय दीपावली पर्व परिवहन निगम के लिए सौंगातों से भरा रहा. 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक निगम द्वारा चलाए गए 10 दिवसीय विशेष अभियान में आगरा परिक्षेत्र द्वारा करीब 10 करोड़ रुपये के राजस्व को प्राप्त किया गया है. इसमें आगरा फोर्ट द्वारा एक करोड़ 97 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति की गई है.

इसकी जानकारी देते हुए एआरएम फोर्ट जयकरण सिंह ने बताया कि इस अभियान के पीछे चालक परिचालकों की मेनहत है. दीपावली जैसे पर्व पर नियमित कार्य करने के लिए चालक परिचालकों व अन्य कर्मियों को निगम द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों और कर्मियों के प्रति आभार भी जताया.