आगरालीक्स…फतेहपुर सीकरी में मधुमक्खियों की झुंड ने बोला पर्यटकों पर हमला. पांच पर्यटक घायल
आगरा के फतेहपुर सीकरी स्मारक में गुरुवार को मधुमक्खियों के हमले में पांच पर्यटक घायल हो गए. दीवाने आम के रास्ते नौबत खाने के पास मौजूद पर्यटकों व जायरीनों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. उनसे बचने के लिए पर्यटकर इधर-उधर भागने लगे. घायल पर्यटकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार दिलाया गया.
दीवाने आम के पास की घटना
दोहपर को तेज धूप होने के कारण दीवाने आम की ओर रास्ते में लगे छत्तों की मधुमक्खियां अचानक हमलावर हो गईं. वहां फ्रांसीसी पर्यटक मौजूद थे. हमलावर मधुमकिखयों से बचने के लिए वे इधर-उधर भागने लगे. इधर पर्यटकों को बचाने आए सुरक्षाकर्मी भी उनकी चपेट में आ गए. पांच पर्यटक घायल हो गए.