Agra News: Flight Lieutenant committed suicide in Agra. Due to shock, the wife also committed suicide. Sad end of love marriage that happened two years ago…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने की खुदकुशी. सदमें में आकर पत्नी ने भी दे दी जान. दो साल पहले हुई लव मैरिज का दुखद अंत…पत्नी की अंतिम इच्छा ये थी लेकिन नहीं हुई पूरी
नालंदा, बिहार शरीफ के गांव मोरारा के रहने वाले 32 साल के दीनदयाल दीप आगरा के वायु सेना स्टेशन में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे, उन्होंने 2022 में राजस्थान की रेनू तंवर से लव मैरिज की थी। कैप्टन रेनू तंवर सैन्य अस्पताल आगरा में एमएनएस में तैनात थी। 14 अक्टूबर को अपनी मां कौशल्या का इलाज कराने के लिए भाई के साथ एम्स दिल्ली गईं थीं। मां एम्स में भर्ती थीं और भाई उनके साथ था जबकि कैप्टन रेनू तंवर गौरोदा शत आफिसर्स गेस्ट हाउस में ठहरी हुईं थी।
दो दिन पहले पति की हुई मौत
सोमवार रात को फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप खाना खाने के बाद वायु सेवा स्टेशन, आगरा स्थित अपने आवास में सोए थे, मंगलवार सुबह तक उनके न उठने पर स्टाफ ने देखा तो उनका शव बेड पर पंखे से बेडशीट से लटका हुआ था। मंगलवार दोपहर में पुलिस को वायु सेना स्टेशन के एक अधिकारी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप की सुसाइड की सूचना दी।
सदमे में पत्नी ने भी दे दी जान
उधर, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त कुमार चौधरी का मीडिया से कहना है कि प्रारंभिक जांच में दिल्ली के गरौता आफिसर्स गेस्ट हाउस में ठहरी फ्लाइट लेफ्टिनेंट देशदीपक दीप की पत्नी कैप्टन रेनू तंवर जानकारी होने पर सदमे में आ गईं, मंगलवार को पुलिस को कैप्टन रेनू तंवर के सुसाइड करने की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने के बाद कमरे का गेट तोड़ा गया, अंदर कैप्टन रेनू तंवर का शव पंखे से लटका मिला।
सुसाइड नोट में एक साथ अंतिम संस्कार करने के लिए कहा
मौके से सुसाइड नोट भी मिला। इसमें लिखा था कि अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए, उनका हाथ पति के हाथ में रखा जाए।
पत्नी की अंतिम इच्छा नहीं हुई पूरी
भारतीय वायुसेना के दिवंगत फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल का गुरुवार को यहां ताजगंज स्थित श्मशान घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनकी कैप्टन पत्नी का शव उनके मायके राजस्थान ले जाया गया.