आगरालीक्स ….पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह की कैंसर सर्वाइवर पत्नी का निधन, आज जगनेर तांतपुर रोड नौवां मील पर अंतिम संस्कार होगा।
भाजपा नेता पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह की 75 वर्षीय पत्नी शांति देवी की तबीयत खराब चल रही थी, वे कैंसर सर्वाइवर थी, पिछले कुछ दिनों से फेंफड़ों में संक्रमण था। सोमवार सुबह जयपुर हाउस स्थित आवास पर शांति देवी ने अंतिम सांस ली, अंतिम संस्कार सोमवार को जगनेर तांतपुर रोड नौवां मील पर होगा।