आगरालीक्स…आगरा में यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चन्द्र सक्सैना को आईसीसी का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला. स्टूडेंट्स ने पेश किए 200 से अधिक शोधपत्र
इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट्स का 42वां राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा विश्वविद्यालय, कोटा (राजस्थान) में 20 से 22 दिसम्बर 2023 तक संपन्न हुआ, जिसमें 200 से अधिक शोध विद्यार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए तथा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्राप्त किये। उद्घाटन सत्र में अवध विवि, फैजाबाद तथा डा० भीमराव आम्बेडकर विवि, आगरा के पूर्व कुलपति प्रो गिरीश चन्द्र सक्सैना को उनके 60 वर्ष के शैक्षणिक, शोधपरक तथा प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो तथा उपलब्धियों के लिए “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-2023 से अलंकृत किया गया। पूर्व में उनको मिली उपलब्धियों में माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा वर्ष 2015 में ‘आत्मा राम अवार्ड’ दिया गया, जो विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में हिन्दी को प्रोत्साहन देने के लिए केन्द्रीय हिन्दी संस्थान द्वारा दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त अधिवेशन में 10 यंग साइंटिस्ट अवार्ड एवं रसायन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान प्रदान करने वाले 30 अन्य अवार्ड प्रोफेसर्स एवं वैज्ञानिकों को प्रदान किए गए। अधिवेशन में इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट्स के त्रिवर्षीय चुनावों में मुंगेर विवि (बिहार) के पूर्व कुलपति तथा पटना विवि के पूर्व प्रति कुलपति प्रो रंजीत कुमार वर्मा को अध्यक्ष, महाराजा सूरजमल ब्रज विवि, भरतपुर के पूर्व कुलपति प्रो राजेश कुमार सिंह धाकरे को सचिव तथा आगरा कालेज, आगरा के पूर्व प्राचार्य प्रो मनोज कुमार रावत को कोषाध्यक्ष चुना गया। डा० भीमराव आम्बेडकर विवि, आगरा के प्रति कुलपति प्रो अजय तनेजा को क्षेत्रीय सचिव, आगरा कालेज रसायन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो एससी गोयल, प्रो बिनोद कुमार तथा डा भूपेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न क्षेत्रों से 10 उपाध्यक्ष तथा 15 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित हुए।
सर्वसम्मति से डा गिरीश चन्द्र सक्सैना को आईसीसी का संरक्षक बनाया गया। कांफ्रेंस में प्रो नीलिमा सिंह कुलपति कोटा विवि तथा प्रो आशू रानी कुलपति आगरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री बीनू मेहता उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि थे। समापन सत्र में राजस्थान तकनीकी विवि के कुलपति प्रो एसके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।