आगरालीक्स…आगरा में गलनभरी सर्दी ने छुड़ाई लोगों की कंपकंपी. दिन और रात के तापमान में लगातार आ रही कमी. आने वाला सप्ताह—घने कोहरे के साथ जोरदार ठंड के आसार
आगरा में गलनभरी सर्दी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा रखी है. ठंड के आगे पारा भी कंपकंपाता रहा. शहर में कोहरे का असर तो नहीं दिखाई दिया, लेकिन ठंड का आलम यह था कि हड्डियां तक कंपकंपा गईं. पिछले एक सप्ताह से शुरू हुई सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा. ठंड की गिरफ्त में आई ताजनगरी के बाशिंदों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई. बादलों की गोद में समाये सूरज ने मानो अपना रास्ता बदल लिया है. सुबह छह-सात बजे उदय होने वाला सूरज एक सप्ताह से अलसाए हुए से दिखाई दे रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम तापमान कल की अपेक्षा गिरावट आई है. अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम पूरे हफ्ते ऐसा ही बना रहेगा, यानी जोरदार ठंड देखने को मिलेगी. इस समय दिन के समय में भी रात जैसी ठंड देखने को मिल रही है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 30/12/23) 17.6
Departure from Normal(oC) -5
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 30/12/23) 10.4
Departure from Normal(oC) 3