Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Agra News: Fortification checking done at Agra Cantt Station, 114 passengers were caught…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कैंट पर हुई किलेबंदी चेकिंग. 114 यात्री पकड़े गए, कोई बिना टिकट था कोई गंदगी फैला रहा था…जानें कितना वसूला जुर्माना
मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमन वर्मा के निर्देशन मे स्टेशन निदेशक मो. अरशद के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए आाज आगरा छावनी से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियों पर बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध आगरा छावनी स्टेशन पर किलाबंदी जाँच की गई।
जांच के दौरान 68 बिना टिकट यात्रियों से रु-35,340/-, अनाधिकृत यात्रा करने बाले 34 यात्रियों से रु- 14,980/ तथा 12 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने के फलस्वरूप रु- 1400/- सहित कुल 114 यात्रियों से रु- 51,720/- का जुर्माना वसूल किया गया। जांच में CMI टिकट चैकिंग आर के सिंह DCTI राशिद जमील, बलजीत सिंह CTI, एवम गुलजार मोहम्मद CTI एवम अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे।
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं|