Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Children celebrated Hindi Day by presenting a play in Tisa. Told the importance of Hindi…#agranews
आगरालीक्स…टीसा में बच्चों ने नाटक पेश कर मनाया हिंदी दिवस. बताया हिंदी का महत्व
हिंदी किसी संप्रदाय विशेष की भाषा नहीं, यह जन—जन की भाषा है. इसी विचार के साथ आज द इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ हिंदी दिवस मनाया गया. हिंदी भाषा को राष्ट्रीय एकता की सूत्र भाषा बताते हुए छात्राओं द्वारा मंच पर एक शानदार नाटक पेश किया गया.
प्राचार्य सौमित्र सिंह ठाकुर ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सत्य है कि वर्तमान समय में हम सभी को अंग्रेजी बोलने और समझने में पारंगत होना चाहिए क्योेंकि अंग्रेजी वैश्विक भाषा है. लेकिन हमें सदैव अपनी हिंदी भाषा को सर्वोपरि रखते हुए उसका सम्मान करना चाहिए. इस अवसर पर डायरेक्टर संजय कालरा, सुनैना कालरा, नैना कालरा, प्राचार्य सौमित्र सिंह ठाकुर, विंग कमांडर सुरेंद्र कुमार खनूजा व समस्त टीसा स्टाफ उपस्थित रहा.