आगरालीक्स…आगरा—मथुरा हाइवे पर चार किलोमीटर लंबा जाम. दिल्ली जा रहे हैं तो जानकारी कर लें…मुसीबत में फंस सकते हैं. जानें कहां लगा है जाम
आगरा से हाइवे होकर मथुरा या दिल्ली जाना चाह रहे हैं तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं. मुसीबत मतलब जाम की मुसीबत. मथुरा में थाना रिफाइनरी से आगे चार किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. सुबह से ही यह मार्ग काफी बिज रहा है और दोपहर होने तक यह मार्ग जाम हो गया है. आगरा से दिल्ली जाने वालों को यहां घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है. यातायात पुलिस और थाना रिफाइनरी के पुलिस भी यहां जाम खुलवाने की जद्दोजहद से जूझ रही है.
जानिए क्या है कारण
मथुरा के टाउनशिव थाना रिफाइनरी के बाद गांव पर पुल बन रहा है. यहां बरसान का पानी रोड पर भर गया है. सिंगल लाइन और रोड टूटने के कारण यहां जाम की भीषण हालत बनी हुई है. लोगों को 10 से 15 किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है. बरारी से बंबोरी एवं लाडपुर करनावल कोयलापुर होते हुए रांची एंव टाउनशिप चौराहे पर निकलता है. ऐसे में यहां भीषण जाम लग गया है.