आगरालीक्स…आगरा में चार दुकानें और दो मकान सील. ताजगंज और शाहगंज वार्ड में एडीए की बड़ी कार्रवाई
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को भी एडीए ने ताजगंज और शाहगंज वार्ड में दो स्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई की. ताजगंज में जहां अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था तो वहीं शाहगंज में आवासीय स्थल पर व्यावसायिक गतिविधि की जा रही थी.
ताजगंज वार्ड में महेश द्वारा नगला वृंदावन मौजा कौलक्खा देवरी रोड पर पंडित मनीष शर्मा डिग्री कॉलेज के सामने निर्माण किया जा रहा था. एडीए की टीम ने जब नक्शा मांगा तो महेश कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा सका. इस पर सहायक अभियंता सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने ग्राउंड फ्लोर पर बनी चार दुकानों समेत पूरे निर्माण को सील कर दिया. वहीं शाहगंज वार्ड में आक्खे का नगला में नीलम एंक्लेव में एक भवन में मैसर्ज दा फेरी इंटरनेशनल के नाम से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं. एडीए की टीम ने पूरे भवन को सील कर दिया.