आगरालीक्स…आगरा में प्रसिद्ध साहित्यकार श्री विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल का चतुर्थ पवित्र स्मरण कल. यूथ हॉस्टल में करेंगे भावपूर्ण स्मरण
श्री अरविंद शिक्षण संस्थान के बैनर तले प्रसिद्ध साहित्यकार, विचारक एवं गीतकार श्री विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल का चतुर्थ पवित्र दिवस 26 जनवरी को दोपहर दो बजे से यूथ हॉस्टल में समारोह पूर्वक उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए मनाया जाएगा।
श्री अरविंद शिक्षण संस्थान की सचिव पवित्रा अग्रवाल के मुताबिक कार्यक्रम में आगरा की साहित्य, कला, संस्कृति एवं संगीत से जुड़ी हस्तियां श्री दयाल के साहित्य एवं जीवन पर चर्चा करेंगी। साथ ही श्री विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल के गीत और भजनों पर आधारित शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम गीतांजलि का आयोजन भी होगा।