Agra News: Free checkup till 5th October at Revive Physiotherapy Center in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के रिवाइव फिजियोथैरेपी सेंटर में 5 अक्टूबर तक फ्री चेकअप, इलाज पर दस प्रतिशत की छूट भी.
आजकल की जीवनशैली के चलते गर्दन और कमर का दर्द आम बात हो गई है और अगर इनपर ध्यान न दिया जाए तो ये आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकते हैं. फिजियोथैरेपी से दर्द में काफी फायदा होता है. इसको ध्यान में रखते हुए आगरा की डॉ. आंचल कुलश्रेष्ठ लाई है सिकंदरा में रिवाइव फिजियोथैरेपी सेंटर जो कि एक एडवांस्ड फिजियोथैरेपी सेंटर हैं. जहां हर तरह के दर्द का इलाज होता है.
इन बीमारियों का इलाज
स्पोर्ट इंजरी, ज्वाइंट पेन, स्लिप डिस्क, मोच आना, चक्कर आना, लकवा, बच्चों के विकास संबंधी परेशानी.
फ्रैक्चर के बाद की परेशानी, जोड़ों के बदलने की परेशानी सहत सभी प्रकार के हड्डी और न्यूरो संबंधी समस्याओं का इलाज होता है. यहां 5 अक्टूबर तक फ्री चेकअप किया जा रहा है एवं इलाज कराने पर दस प्रतिशत की छूट दी जा रही है.