आगरालीक्स…आगरा के अवधपुरी में लगा स्वास्थ्य शिविर. डॉ Lt Col सुमित लावनिया (Ret.) सीनियर कंसलटेंट द्वारा देखे गए 72 मरीज. पैथालॉजी जांच में भी मिला कम रेट का लाभ
पंडित दीनदयाल उपाध्याय फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से आज एक निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श शिविर अवधपुरी 100 फुटा रोड हनुमान मंदिर के पास शाहगंज में लगाया गया. शांतिवेद हॉस्पिटल में सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन Lt Col डॉ. सुमित लावनिया (Ret.) द्वारा मरीजों को देखा गया और उन्हें उचित परामर्श दिया गया.
शिविर में डायबिटीज, टायफाइड, स्ट्रोक, ब्लड प्रेशर, पेट/लिवर, अर्थराइटिस, थॉयराइड, माइग्रेन, अस्थमा, सांस व छाती की परेशानी, मस्तिष्क रोग जैसे गंभीर बीमारियों का उचित परामर्श दिया गया. शिविर में 72 मरीजों ने निशुल्क परामर्श का लाभ उठाया. इस दौरान शिविर में पैथोलॉजी जांच के लिए भी कम रेट लिए गए.