Sunday , 5 January 2025
Home बिगलीक्स Agra News : Free Ultrasound by E Voucher for pregnant #Agra
बिगलीक्स

Agra News : Free Ultrasound by E Voucher for pregnant #Agra

आगरालीक्स…Agra News :आगरा में ​गर्भवती के लिए निजी सेंटर पर फ्री अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ई बाउचर की सुविधा। ( Agra News : Free Ultrasound by E Voucher for pregnant #Agra )_


जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सामुदायिक केन्द्र फतेहाबाद में योजना के लाभार्थियों को भुगतान न किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने ब्लाक एकाउन्ट मैनेजर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही यह भी निर्देश दिए कि यदि 15 दिन में उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं आता है तो अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए साथ ही उन्होंने फतेहपुर सीकरी, खेरागढ, बरौली अहीर, आवल खेडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के एमओआईसी को निर्देश दिए कि तीन दिन के अन्दर लम्बित प्रकरणों का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। योजना के अन्तर्गत शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 24 घण्टे के अन्दर लाभार्थियों को भुगतान न किये जाने पर एमओआईसी जैतपुर कला को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अन्दर सभी लम्बित प्रकरणों का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गये कि गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन के समय ही सभी आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर प्रसव पोटली बनवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि प्रसव के समय आवश्यक दस्तावेजों के साथ साथ लाभार्थी के भुगतान में कोई समस्या न आ सके।


ई रुपये बाउचर
ई-रूपेय बाउचर की समीक्षा में बताया गया कि जिन स्थानों पर अल्ट्रासाउण्ड की उपलब्धता नहीं होती है, उन स्थानों पर लाभार्थी को सम्बन्धित अस्पताल द्वारा अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए ई-रूपेय बाउचर दिया जाता है, जिससे वह किसी भी निजी संस्थान में अपना अल्ट्रासाउण्ड करा सकते हैं, जिसका भुगतान शासन द्वारा 30 दिन के अन्दर कर दिया जाता है। परन्तु कुछ संस्थानों द्वारा ई-रूपेय बाउचर का इन कैशमेंट नहीं कराया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिन संस्थाओं द्वारा इन कैशमेंट नहीं किया जा रहा है अथवा लाभार्थियों को लाभ नहीं दिया जा रहा है, उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध अग्रेतर कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गये।
बैठक में रूटिन एम्यूनाइजेशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि यूविन पोर्टल पर इम्यूनाइजेशन का डाटा शत प्रतिशत अपलोड किया जाए तथा आशाओं के साथ बैठक कर फुल इम्यूनाइजेशन के लिए कार्ययोजना बनाते हुए सभी चिन्हित बच्चों को पूर्ण टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बीएचएसएनडी तथा यूएचएसएनडी सत्रों की सूचना सभी लाभार्थियों को सत्र आयोजित करने से पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्रि के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि लाभार्थी सत्र के समय शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मंत्रा ट्रैकिंग, टीबी मुक्त भारत, आयुष्मान कार्ड, सिजेरियन प्रसव, मातृत्व मृत्यु, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, न्यू-वॉर्न केयर यूनिट, आशा पेमेंट आदि बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरूण कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ.अमित रावत, डॉ.संजीव वर्मन, डॉ.सुरेन्द्र मोहन प्रजापति, डीपीएम डॉ.कुलदीप भारद्वाज

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Mobile number for Medical emergency#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में दुर्घटना में घायलों और मरीजों को...

बिगलीक्स

Obituaries of Agra on 5th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 5 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

बिगलीक्स

Agra News : TB Preventive Therapy start in Agra#Agra

आगरालीक्स..Agra News: आगरा में जिन लोगों का टीबी का इलाज चल रहा...

बिगलीक्स

Agra News : Schools closed till 8th January in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में घने कोहरे में कक्षा 12 तक...