Agra News: Fresher’s party The Rhythm Divine 2022 at Dr. MPS Memorial College of Business Studies, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस मैमोरियल कॉलेज आफ बिजनेस स्टडीज में हुआ फ्रेशर पार्टी द रिदम डिवाइन 2022. बायोटक स्टूडेंट्स ने बांधा समां…
डॉ. एमपीएस मैमोरियल कॉलेज आफ बिजनेस स्टडीज में बायोटेक के स्टूडेंट्स द्वारा फ्रेशर पार्टी द रिदम डिवाइन का आयोजन डॉ. बीआर आंबेडकर सभागार में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सभी स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दीं. चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह तथा संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अनूप कुमार गोयल द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया. इस मौके पर स्टूडेंट्स ने चेयरपर्सन एके सिंह, संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अनूप गोयल, डीन एकेडमिक विकास शर्मा का सम्मान किया.

पार्टी की शुरुआत शिवानी सिंह ने पंजाबी अंदाज में किया. उसके बाद स्टूडेंट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. इसके बाद शुभम, मानसी का डांस देखते ही बनता था. बायोटेक फाइनल ईयर और बायोटेक सेकण्ड ईयर के छात्रों द्वारा पेश किए गए डांस ने वहां उपस्थित सभी लोगों को वाहवाह करने को मजबूर कर दिया. याशीन अहमद के चुटकुलों ने सभी को बहुत गुदगुदाया. इन कार्यक्रमों के बीच में मि. फ्रेशर और मिस फ्रेशर चुने जाने के राउंड होते रहे तथा रैम्प पर कैटवॉक कर फ्रेशर्स ने वाहवाही लूटी. इसके बाद मिस्टर फ्रेशर बीएएसी सौरभ एवं मिस फ्रेशर रिया सिंह तथा एमएसएसी से मिस फ्रेशर रितिका गोस्वामी को चुना गया.
शिवानी सिंह, अंशिका पांडे, अंजली सिंह, बीएससी तृतीय से नव्या जैन, निशा तोमर, मानसी, बीएससी द्वितीय से पूनम, खुशी, दिव्या को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन निशा, आदित्य,याशीन आदि ने किया. विभागाध्यक्ष डॉ. खालिद हुसैन अंसारी ने सभी को धन्यवाद दिया. चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह द्वारा सम्बोधन मेंबायेाटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया. उन्होंने पेश किए गए कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की. इस मौके पर डॉ. प्रवल प्रताप सिंह, कविता चेतवानी, शिवानी मित्तल सहित सभी शिक्षकगण एवं स्टाफ मौजूद रहा.