Agra News: Two more books released in the series of Agra Pustakmala…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुस्तकमाला की श्रृंखला में दो और पुस्तकों का हुआ विमोचन. एक शिव मंदिर पर तो दूसरी विवि और केंद्रीय हिंदी संस्थान पर
रविवार को नागरी प्रचारिणी, पुस्तकालय सभागार में पत्रकार स्व.उदयन शर्मा स्मृति फाउंडेशन ट्रस्ट की ट्रस्टी एवं स्वाधीनता सेनानी स्व.सरोज गौरिहार द्वारा अपना आगरा पुस्तकमाला की श्रंखला के अंतर्गत उनकी तेतीसवीं पुस्तक “डॉ.भीमराव आंबेडकर वि.वि. और केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा” लेखक द्वय डॉ.श्रीभगवान शर्मा व प्रमोद अग्रवाल तथा चौंतीसवीं पुस्तक ” आगरा के शिव मंदिर” लेखिका श्रीमती प्रतिभा जिंदल की पुस्तकों का विमोचन संस्थान संगम मासिक पत्रिका के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का प्रारंभ कवयित्री निशिराज की सरस्वती वंदना से हुआ.

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.चन्द्रकान्त त्रिपाठी, कुलसचिव हिंदी संस्थान, आगरा ने मेडिकल पुस्तकों के हिंदी में अनुवाद किये जाने को हिंदी के उत्थान की दिशा में मील का पत्थर बताया. अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरिमोहन कोठिया द्वारा की गई. श्रीभगवान शर्मा ने डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डाला. प्रतिभा जिंदल ने आगरे को शिव मंदिरों पर प्रकाश डालते हुए आगरा को शिव मंदिरों का नगर बताया. अतिथियों का स्वागत पत्रिका के संरक्षक संजय गुप्त द्वारा किया गया. इस अवसर पर विमोचन के बाद कविसम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ.सुनीता चौहान, डॉ.मिली मौर्या, श्रीमती विजयातीवारी, , शरद गुप्त, राहुल सार्थ, डॉ.रेखा कक्कड़, प्रणव कुमार, ज्योत्सना सिंह, इन्दलसिंह इन्दु, प्रेमलता मिश्रा, संगीता अग्रवाल, शिव कुमार, डॉ.प्रदीप श्रीवास्तव, ललित कोठिया, प्रतिभा जिंदल- आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नंदन गुप्त तथा संचालन अशोक अश्रु द्वारा किया गया. अंत में धन्यवाद प्रेम राजावत प्रेम द्वारा ज्ञापित किया गया.