आगरालीक्स…आगरा में दीवाली से पहले घी, खोया, छैना, काजू कतली, बादाम मिल्क के लिए गए सैंपल. कई दुकानों पर पहुंची एफएसडीए की टीमें
आगरा में दिवाली से पहले एफएसडीए की लगातार कार्रवाई जारी है. विभिन्न् दुकानों, स्टोर्स पर जाकर खाने—पीने के सामानों की जांच की जा रही है और मिलावट की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. बुधवार को भी एफएसडीए की विभिन्न टीमों द्वारा जनपद के प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गई और घी, खोया, छेना, काजू कतली, बादाम मिल्क आदि खाद्य उत्पादों का जांच हेतु नमूना संकलन किया गया.
इसें होतम सिंह, नि०- ग्राम- गढ़ी गणेश, आगरा, अरविन्द, नि०- ग्राम फतेहाबाद, आगरा, अग्रवाल डेरी & स्वीट्स, बोदला आगरा , बांके बिहारी मिष्ठान भण्डार, आवास विकास सिकंदरा आगरा, कमल ट्रेडर्स, कमला नगर आगरा, आकास सिंह, ग्रा. सुनारी, बिचपुरी आगरा उपरोक्त प्रतिष्ठानों से नमूना संकलन की कार्यवाही की गयी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आज बुधवार को कुल 08 खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए गए। संबंधित प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।