आगरालीक्स…आगरा के रेस्टोरेंट, ढाबे, स्ट्रीट वेंडरों पर खाने की चीजों में मिलावट की होगी जांच, सैंपल लेगा एफएसडीए. सरकार के सख्त आदेश के बाद की जाएगी जांच…
खाने पीने की चीजों में मिलावट की घटनाओं को लेकर यूपी की योगी सरकार इस समय सख्त है. सीएम योगी ने सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा के बाहर बोर्ड लगाकर प्रोपराइटर, संचालक, मैनेजर का नाम व पता लिखने और अंदर किचन में भी सीसीटीवी लगाने के आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों को लेकर अब खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जल्द विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. एफएसडीए अब आगरा के रेस्टोरेंट और ढाबों की गहन जांच करेगा.
जांच में अगर किसी रेस्टोरेंट या ढाबों व स्ट्रीट फूड वेंटरों के यहां खाद्य पदार्थों में मिलावट की गहन जांच करेगा, अगर जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं पाई गईं तो सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई होगी. बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन यानी एफएसडीए को सरकार नेजनपद के सभी खाद्य प्रतिष्ठानों, ढाबों में खाद्य पदार्थों की जांच करने और सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं.