Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra news: Further increase in the price of gold in the bullion market, the price of silver remained at 70 thousand
आगरालीक्स… सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में और तेजी, चांदी में मामूली कमी। सोना 56 हजार करीब। जानिये क्या हैं आज के रेट।
सर्राफा बाजार में सोना महंगा, चांदी कुछ सस्ती

सर्राफा बाजार में बुधवार को 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 55,905 रुपये पर पहुंच गया। सोने की कीमत में आज 334 रुपये की तेजी दर्ज की गई है, जबकि 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 68,880 रुपये पर पहुंच गई। इसमें कल की अपेक्षा 347 रुपये की कमी आई है।
वायदा बाजार में दोनों धातुओं में तेजी कायम
वायदा बाजार में भी दोपहर तक सोना तेजी का रुख बनाए हुए था। दस ग्राम सोना 55,993 रुपये का था, जबकि एक किलो चांदी के रेट 70,460 रुपये पर पहुंच गए थे।
ज्वैलरी के 04-1- 2023 रेट
फाइल गोल्ड 999 5591 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5456 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4976 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4528 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3606 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।