आगरालीक्स…5 दिन में 200 करोड़ कमाने वाली गदर—2 के शो आगरा में अभी तक हाउसफुल हैं. अकेले आगरा में गदर की कमाई जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे…
सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर 2 बॉक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म 5 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. पहले पठान और अब गदर—2 इन दो फिल्मों की बंपर सक्सेस ने सबसे ज्यादा फायदा दिया है सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को. इन मास एंटरनेटर फिल्मों ने छोटे शहरों के दर्शकों को सिंगल स्क्रीन थिएटर तक खींचकर लाने का काम किया है. 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर—2 के आगरा में अभी तक शो हाउसफुल चल रहे हैं. बहुत दिनों बाद टॉकीजों में किसी फिल्म को लेकर इतना जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला है.
आगरा में गदर—2 की रिकॉर्ड कमाई
देशभर में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी गदर 2 ने आगरा में भी रिकॉर्ड बनाया है. आगरा के सिनेमाघर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध गर्ग ने आगरालीक्स को बताया कि गदर 2 ने आगरा में अब तक 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म् ओएमजी 2 भी 25 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. उन्होंने बताया कि फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. लंबा वीकेंड होने के कारण और 15 अगस्त की छुट्टी होने का फायदा फिल्म को खूब मिला है.