Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra News: Pledge to love nature on Independence Day in Ujala Cygnus Rainbow Hospital, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो में स्वतंत्रता दिवस पर लिया प्रकृति प्रेम का संकल्प. आक्सीजन बम बांटे और पौधरोपण किया
पृथ्वी को किस तरह हम बचा सकते हैं और कैसे उसे प्रदूषण मुक्त हरा भरा बना सकते हैं। उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में 77 वां स्वतंत्रता दिवस इस विशेष मुद्दे पर जागरूकता के साथ मनाया गया। चेयरमैन उजाला सिग्नस हैल्थकेयर प्रोबल घोषाल और डायरेक्टर उजाला सिग्नस हेल्थकेयर डाॅ. सुचिन बजाज, रेनबो आईवीएफ कीं निदेशक डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने अपने संदेश में संस्थान के सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। सर्वप्रथम अस्पताल के निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा, डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा, डाॅ. केशव मल्होत्रा, रीजनल बिनजेस हैड दिव्य प्रशांत बजाज, डाॅ. वंदना कालरा, डाॅ. राजीव लोचन शर्मा, डाॅ. मनप्रीत शर्मा, डाॅ. सेमी बंसल, डाॅ. पंकज भाटिया, डाॅ. विशाल गुप्ता, डाॅ. आकांक्षा अरोड़ा, डाॅ. प्राची मेहता आदि ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। समूचा अस्पताल प्रांगण राष्ट्रगान, वंदे मातरम और देश भक्ति गीतों से गुंजायमान हो उठा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

शहर कीं प्रतिष्ठित संस्थाएं भी समारोह में शामिल हुईं। परिजात संस्था कीं डाॅ आराधना शर्मा ने रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के डाॅ. अमोल शिरोमणि, संजय बंसल, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस और मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम कीं डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा और डाॅ. केशव मल्होत्रा को आॅक्सीजन बम भेंट किए। डाॅ. आराधना ने बताया कि आक्सीजन बम, नेटिस सीड्स की छोटी-छोटी गेंदें हैं जिन्हें मिट्टी और हल्की नमी वाली जगह पर कहीं भी उछाल दिया जाए तो पौधे उग आते हैं। इसके साथ ही दर्जनों पौधे रोपे गए। इस अवसर पर महाप्रबंधक राकेश आहूजा, एकाउंट मैनेजर अतुल गर्ग आदि मौजूद थे।