Agra News: Ganesh Utsav is starting from 19 September. Do these remedies for happiness and prosperity…#agranews
आगरालीक्स…गणेश उत्सव इस दिन से हो रहा है शुरू. सुख- समृद्धि के लिए करें ये उपाय, धन और वैभव की होगी प्राप्ति
वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल गणेश चतुर्थी भद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है और इसी के साथ 10 दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो जाता है. इस साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. इस दिन भगवान शिव ओर मां पाव्रती के पुत्र भगवान गणेश का प्राकट्य हुआ था ओर इसी उपलक्ष्य में हर साल यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. घर—घर, गली—गली भगवान गणपति को विराजित किया जाता है.
इस बार गणेश चतुर्थी को शिवा योग और शांता योग भी बन रहा है जिससे इस दिन का महत्व काफी बढ़ गया है. ज्योतिष के अनुसार धन में वृद्धि के लिए गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को बेसन के मोदक का भोग लगाएं. साथ ही फिर उसके बाद ओम श्री ओम ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः का मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें. ऐसा करने से आपको गणेश जी की कृपा प्राप्त होगी और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा.
सुख—समृद्धि के लिए ये करें
अगर आपके जीवन में सुख शांति का आभाव हो तो आप गणेश चतुर्थी के दिन कुम्हार की चाक से थोड़ी सी मिट्टी लाएं. इसके बाद मिट्टी से अंगूठे के बराबर भगवान गणेश की मूर्ति बना लें फिर उस मूर्ति को चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर पूर्व दिशा या उत्तर पूर्व कोण में स्थापित कर दें और अनंत चतुर्दशी तक रोज भगवान को भोग और पूूजा अर्चना करें. ऐसा करने से आपको धन समृद्धि की प्राप्ति होगी, साथ ही भगवान गणेश की असीम कृपा आप पर बनी रहेगी.