Agra News: Garbage piled up at Kailash Ghat, demand for cleanliness…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दिवाली से पहले घाटों की स्थिति. कैलाश मंदिर के घाट की स्थिति देखिए, जहां हर दिन पूजा आरती की जाती है, वो घाट कूड़े से अटे पड़े हैं…
आगरा में दिवाली से हर घर में सफाई की जाती है. नगर निगम द्वारा भी शहर की सड़कों और कॉलोनियों व मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है लेकिन आगरा के यमुना घाटों की स्थिति कुछ और ही है. घाटों पर कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं.
ये फोटोज आगरा के प्राचीन कैलाश घाट के हैं. मंदिर के महंत का कहना है कि दीपावली का त्योहार भारत वर्ष का सबसे प्रिय त्योहार है. सभी नागरिक अपने अपने घरों की सफ़ाई एवम् शुद्धता का विशेष ध्यान रखते है, लेकिन कैलाश मंदिर के जो नव निर्मित घाट है जो कि कैलाश मंदिर की सौंदर्य का प्रतीक माने जाते है और माँ यमुना की पूजा आरती भी की जाती है, वो कूड़े के ढेर से अटे पटे हैं. घाट मिट्टी से दबे हुए है और तमाम कूड़ा करकट घाटों पर बिखरा पड़ा है. उन्होंने नगर निगम द्वारा सफ़ाई एवम् मिट्टी को हटाने के लिए मदद होने की मांग की है.