आगरालीक्स…आगरा जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष बने गौरव अग्रवाल. कहा—रामभक्त के रूप में भव्य होगा जनकपुरी महोत्सव…
शाहगंज में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच सजने जा रही जनकपुरी को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. सोमवार को जहां राजा जनक के लिए प्रमोद वर्मा उर्फ़ गुड्डू और रानी सुनयना के लिए उनकी पत्नी मंजु वर्मा का चयन किया गया तो वहीं आज जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष के नाम की घोषणा भी कर दी गई है. जनकपुरी आयोजन समिति में इस बार अध्यक्ष गौरव अग्रवाल बनाए गए हैं. साकेत कॉलोनी में रहने वाले गौरव अग्रवाल ने कहा कि वह अध्यक्ष के रूप में नहीं बल्कि रामभक्त के रूप में आपके बीच रहूंगा. जनकपुरी महोत्सव को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
इस अवसर पर राजा जनक बने प्रमोद वर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष मुनेंद्र जादौन, अग्रवाल संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, जुगल श्रोतिया आदि मौजूद रहे.