Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra News: Junior doctors stalled OPD in Agra’s SNMC….#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एसएन में ओपीडी ठप. आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने नहीं देखने दिए मरीज. नोकझोंक हुई…वार्डों में भी काम किया ठप.. (Junior Doctors of Agra)
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के मामले में पूरे देश के चिकित्सकों में आक्रोश फैला हुआ है. देशभर के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं. इमरीजेंसी और आईसीयू सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के काम जूनियर डॉक्टरों ने बंद कर दिए हैं. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर पहुंच गए हैं. आज एसएन की ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी जिसके कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. (SN Medical College Agra OPD)
मरीजों और तीमारदारों से हुई नोकझोंक
ओपीडी के लिए पर्चा बनवाने और टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए आए लोग घंटों भटकते रहे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. इस बीच मरीजों व तीमारदारों की जूनियर डॉक्टरों के साथ तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.
हर रोज आते हैं 3000 मरीज, 754 मरीज ही देखे गए
आगरा के एसएन की ओपीडी में हर रोज तकरीबन 3000 मरीज आते हैं लेकिन जूनियर डॉक्टरों की चल रही हड़ताल के कारण आज केवल 754 मरीज ही देखे गए. काफी संख्या में मरीजों और तीमारदारों को वापस लौटना पड़ गया. दो बजे तक चलने वालरी ओपीडी 11 बजे तक ही चली. डॉक्टर खाली हाथ बैठे रहे और बाद में चले गए.