आगरालीक्स…आगरा में फुटपाथ पर रखा जेनरेटर, 50 हजार का जुर्माना लगा. नगर निगम के एक्शन से हड़कंप. नालियों से हटाए पक्के रैम्प…
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर पूरे शहर नाले नालियों पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस लायर्स कालोनी में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में नालियों पर बनाये गये पक्के रैंप ध्वस्त किये गये। फुटपाथ पर रखे गये एक जनरेटर को नोटिस के बाद भी न हटाने पर जनरेटर स्वामी से मौके पर ही पचास हजार का जुर्माना बसूला गया। निगम की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम के प्रवर्तन दल ने जेडएसओ राजीव बालियान के नेतृत्व में वार्ड 34 में अपना अभियान शुरु किया। सड़क के किनारे फुटपाथ पर बड़ा जनरेटर रखने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। इस पर जनरेटर स्वामियों को नोटिस जारी कर वहां से जनरेटर दो दिन में हटाने की चेतावनी दी गई थी । तय समयसीमा निकलने के बाद भी जनरेटर न हटाये जाने पर जे दस लायर्स कालोनी निवासी अजय अग्रवाल पर मौके पर ही पचास हजार का जुर्माना लगा कर वसूल किया गया। वहीं पर महेश चंद कटारा ने अपनी दुकान के सामने लोहे की सीढ़ियां बना कर फुटपाथ को घेर लिया था। उनसे भी दो हजार का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं सुशील दीक्षित ने नोटिस मिलने के बाद अपना जनरेटर हटा लिया। यहां भी नाली पर जनरेटर रखने से सफाई नहीं हो पा रही थी।