आगरालीक्स…आगरा में चौपाल लगाकर ली जाएगी सेहत की सुध, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की सेहत चौपाल में पाएं फ्री उपचार और परामर्श, कराएं रजिस्ट्रेशन 9761855014
आगरा का प्रतिष्ठित उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल अब गांव-देहात, दूर क्षेत्रों में चौपाल लगाकर सेहत की सुध लेगा। विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान करेंगे।

अस्पताल की ओर से पहली चौपाल ग्राम प्रधान बरहन भूदेव सिंह, वीरू खान, सुशीला जादौन के सहयोग से वीरू खान क्लिनिक, पंचकुइया चौराहा, स्टेशन रोड बरहन पर 17 मई 2022 को सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल गुप्ता, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आकांक्षा अरोरा गुप्ता, टीबी एवं सांस रोग विशेषज्ञ डॉ एके मित्तल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शेमी बंसल, फिजिशियन डॉ इंद्रजीत सिंह चौहान अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में आकर निशुल्क स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 9761855014 पर।