Sunday , 26 January 2025
Home आगरा Agra News: Girl arrested for sending businessmen to jail in false case…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Girl arrested for sending businessmen to jail in false case…#agranews

आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने एक ऐसी युवती को पकड़ा है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. जानें कैसे ये युवती पैसे वालों को अपना शिकार बनाती थी. तीन कारोबारियों को भिजवा चुकी है जेल

आगरा पुलिस ने एक ऐसी युवती को अरेस्ट किया है जो कि सोशल मीडिया के जरिए पैसे वालों को अपने जाल में फंसाती थी. संबंध बनाकर खुद ही वीडियो बनाती थी और फिर बाद में ब्लैकमेल किया करती थी. यही नहीं इसने किसी कारोबारी पर मारपीट तो किसी पर बलात्कार की धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए हैं. हाईकोर्ट के आदेश पर इसकी जांच पिछले छह महीने से चल रही थी. युवती के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर उसे व उसकी बहन सहित चार लोगों को जेल भेजा गया है.

ये है मामला
आगरा के ताजगंज स्थित सिद्धार्थ नगर गोबर चौकी में रहने वाले रिंकू कुमार के खिलाफ 22 जुन 2021 में एक युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रिंकू को जेल भेज दिया. करीब नौ माह बाद जमानत मिली तो रिंकू ने बाहर आकर युवती के खिलाु अपने स्तर से जांच श्ुारू कर दी. अपने बेगुनाह होने के साक्ष्य जुटाए और इन्हें हाईकोर्ट में पेश किया. हाईकोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए.

इस मामले में थाना ताजगंज पुलिस द्वारा छह माह से जांच की जा रही थी. जांच में पुलिस को युवती के खिलाफ कई साक्ष्य मिले. पुलिस को पता चला कि युवती ने तीन लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मारपीट और बलात्कार की धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए हैं. सबसे पहले 2018 में विनय प्रताप को आरेापी बनाया. इसमें युवती ने अपना नाम दूसरा लिखाया था. 22 मई 2020 को युवती ने एक कारोबारी अभिषेक तिवारी के खिलाु जगदीशपुरा में दुराचार का मुकदमा लिखाया. इस मामले में भी पुलिस ने अभिषेक तिवारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. युवती ने तीसरा मुकदमा पिछले साल रिंकू के खिलाफ लिखाया था. मुकदमा लिखाने के बाद लाखों रूपये की मांग भी की गई. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपी युवती कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर रकम ऐठ चुकी है. युवती सोशल मीडिरूा के जरिए पैसे वाले लोगों को अपने जाल में फंसाती थी और उनसे मिलती थी. संबंध बनाने के बाद खुद ही उनका वीडियो बनाती थी और बाद में ब्लैकमेल करती थी. जो उसको रूपये दे देता उससे समझौता हो जाता और जो न देता उसके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखा दिया जाता. पुलिस ने गुरूवार को आरोपी युवती, उसकी बहन सहित चार लोगों को जेल भेज दिया है.

Related Articles

आगरा

Anurag Rajput of Agra became the metropolitan president of All India Lodhi Rajput Kalyan Mahasabha.

आगरालीक्स…आगरा के अनुराग राजपूत बने अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के...

आगरा

Agra News: Agra’s Cosmos Mall echoes with Vande Mataram and Bharat Mata slogans…#agranews

आगरालीक्स….वंदे मातरम और भारत माता उद्घोष से गूंजा आगरा का कॉसमॉस मॉल....

आगरा

Video: Grand celebration of 76th Republic Day at BD Convent Senior Secondary School

आगरालीक्स…आगरा के बीडी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का...

आगरा

Agra Weather: Night temperature is decreasing and the day temperature is increasing…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रात का तापमान और कम हो रहा है तो दिन...